
+++++++++++++++++++ वंदेभारतलाइवटीव न्युज, गुरूवार 28/8/2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दपूम बिलासपुर जोन त्योहारों के इस मौसम में स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर से बेंगलुरू(यलहंका),के मध्य यह स्पेशल ट्रेन 09 सितंबर 2025 से लेकर 18 नवंबर 2025 तक चलेगी।। छठ पुजा, दुर्गा पूजा दशहरा, दीपावली त्योहार के समय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन क्रमांक 08261-बिलासपुर से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11:00 बजे छूटेगी, और वापसी में ट्रेन क्रमांक-08262-यलहंका(बेंगलुरू), से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन का छत्तीसगढ के इन स्टेशनों पर ठहराव रहेगा-: बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, । महाराष्ट्र के गोंदिया, वडसा, चांद फोर्ट, बल्लारशाह, सिरपुर, कागजनगर, मंचिरयाल , काजीपेठ, स्टेशन होते हुए चलेगी। इस ट्रेन में कुल 20कोच- 01-एसएलआरडी, 03- सामान्य, 04- स्लीपर, 02-एसी3 एकोनॉमी, 08एसी 3, 01एसी 2 तथा जनरेटर कार समेत कुल 20 कोच रहेंगे।