A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

फलोदी जिला कलेक्टर ने बारिश से पीड़ित किसानों कि ग्रामीण क्षेत्रों में ली शुद्ध

अतिवृष्टि क्षेत्र पर कलेक्टर, एवं एडीएम, तहसीलदार, हल्का पटवारी एवं संबंधित अधिकारीयों को पीड़ितों सुनाई अपनी पीड़ा

फलोदी जिला कलेक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से हुई अतिवृष्टि से पीड़ितों के नुकसान के हालात जाने तथा निर्देश देते हुए संबंधित आधिकारीओ को

फलोदी के ग्रामीण क्षेत्रों में आज प्रशासन के साथ जिला कलेक्टर फलोदी किसानों के बारिश से हुई जनहानि को मौके पर जाकर देखा तथा स्थानीय लोगों से रूबरू भी हुए  और तहसीलदार भावना सांखला, हल्का पटवारी मुकेश पालीवाल एवं संबंधित आधिकारी को निर्देश देते हुए आमजन को राहत प्रदान करने को कहा गया साथ ही गिरदावरी रिपोर्टर बनाने के भी निर्देश दिए जिस पर हल्का पटवारी मुकेश पालीवाल ने जिला कलेक्टर को अवस्थ किया कि हर संभव किसानों कि मदद करने का भरोसा दिया

किसनो ने जिला कलेक्टर फलोदी से आग्रह किया 

कि लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तथा बामणु से फलोदी जाने वाली रोड पुरी तरह से बिच में टुट गई है तथा बिमार आदमी का इलाज हेतु लें जाना बहुत कठिन हो गया है जिस पर तत्काल संबंधित आधिकारी को निर्देश देते हुए तुरंत प्रभाव से रोड़ सही कर रस्ते को बहाल करे

सरपच राजु सिंह ने बामणु स्कूल में पानी भरा होने का हवाला दिया 

जिस पर पीडब्ल्यूडी के आधिकारियों को टेलीफोन पर बात कर तुरंत प्रभाव से पानी को निकालने के निर्देश दिए तथा सरपंच राजु सिंह को भरोसा देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत हो तो तुरंत सम्पर्क करें

पीडित किसानों ने बारिश से टुटे मकानों के मुवाहाजा देने की मांग की 

जिला कलेक्टर ने बताया कि जो भी नियम अनुसार संभव होगा वो पुरी मदद करेंगे तथा तहसीलदार, पटवारी को रिपोर्ट बना कर देने को कहा गया

ये रहे मौके पर मोजूद ग्रामीण 

 

सरपंच, राजु सिंह, सुमरसिह ,दिपसिह, एडवोकेट देवेन्द्र सिंह, चन्द्रविरसिह, अर्जुनसिह , मनोहर सिंह,पाबुसिह,सावाईसिह,, धिरेन्द्रसिह, शंकराराम मेगवाल, भेराराम, रावल राम, आदि सेंकड़ों ग्रामीणो कि मोजुदगी में प्रशासन से बातचीत की

रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी 9024706599, वाट्सएप 9928880824 न्यूज़ वा खबर हेतु सम्पर्क करें 

Back to top button
error: Content is protected !!