
टिकारी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी धीरू शर्मा ने कार्यालय का किया उद्घाटन,
मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद.
गया: जिले के टिकारी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा के द्वारा कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मौके पर टिकारी विधानसभा के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया.
इस मौके पर टिकारी विधानसभा के प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरू शर्मा ने कहा कि आज कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया है. इस कार्यालय के खुलने से क्षेत्र की जनता एक जगह पर अपनी समस्याओं को रखने का कार्य करेगी. साथ ही सम्मानित जनता से भी मिलने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि चूंकि चुनाव का समय है, ऐसे में आम जनता तक अपनी बातों को पहुंचाना और जनता की बातों को सुनना, इस कार्यालय के माध्यम से होगा. इसके खुलने से न सिर्फ प्रत्याशी बल्कि समर्थक और आम जनता की बातों को भी सुनने में सहूलियत होगी. आज के इस कार्यक्रम में टिकारी विधानसभा के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए हैं, जिन्होंने अपना आशीर्वाद दिया हैं. हमें उम्मीद है, आने वाले चुनाव में भी जनता का हमें आशीर्वाद मिलेगा. जनता की बातों पर खरा उतरने का हमारा प्रयास होगा. जनता की सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है.
इस मौके पर वाल्मीकि प्रसाद, राजकुमार पासवान, मुन्ना चंद्रवंशी, मदन शर्मा, मोहम्मद हामिद खान, डॉक्टर छोटे नारायण यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़