A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक एवं जिला पदाधिकारी गया शशांक शुभनकर द्वारा आज अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी के पुराने भवन का निरीक्षण किया एवं नये भवन निर्माण हेतु जमीन का निरीक्षण किया गया l

गया, 28 जुलाई 2025, प्रधान ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मदन किशोर कौशिक एवं जिला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी के पुराने भवन का निरीक्षण किया एवं नए भवन निर्माण हेतु जमीन का निरीक्षण किया गया। डीएम ने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि तेजी से प्राकलन तैयार करते हुए उपस्थापित करे। इसके पश्चात अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी के नए भवन निर्माण के लिये भी डीएम ने घूम घूम कर जमीन का निरीक्षण किया है।
विदित हो कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी एवं अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी का कार्यालय भवन काफी पुराना है। नया भवन निर्माण की जरूरत पायी गयी।
निरीक्षण के पश्चात डीएम ने अनुमंडल कार्यालय में पहुच कर अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियो के साथ बैठक करते हुए किये जा रहे कार्यो की समीक्षा भी किया। लंबित कार्यो को तेजी से पूर्ण करने, लंबित आवेदनों को तेजी से निबटारा करने एवं जनता दरबार नियमित रूप से करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुचाने में कोई कमी नही रखे। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह क्षेत्र में जाकर क्रियान्वित योजनाओ का निरीक्षण करें एवं लोगो से संवाद भी करें।
निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल विभाग सहित अन्य अनुमण्डल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!