A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादबोकारोमनोरंजनमौसममौसम और स्वास्थ्यरामगढ़व्यापारशिक्षासड़क परिवहनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

एसडीएम ने बाईपास टोल-गेट की विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा की

देर-रात टोल गेट पर अड्डे बाजी रोकने को लेकर एसडीएम ने दिए कड़े निर्देश यूनिफॉर्म और आई-कार्ड के साथ ही ड्यूटी करें टोल संग्रह एजेंसी के कर्मी

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से  नवनिर्मित गढ़वा बायपास रोड पर कार्यरत टोल गेट और उसके आसपास विधि व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को टोल कलेक्शन एजेंसी मेसर्स आनंद मिश्रा प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों को अपने यहां बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार को भी फोन पर मौजूदा वस्तुस्थिति से अवगत कराया। संजय कुमार ने कहा कि रात्रि भ्रमण के दौरान उन्होंने कई बार वहां पर संदिग्ध लोगों की अड्डेबाजी देखी है, अनावश्यक कारों, गाड़ियों और दो पहिया वाहनों की भी जमावट वहां मध्य रात्रि के आसपास बढ़ जाती है। एक दो बार उन्होंने स्वयं इन लोगों से पूछताछ की तो आधे से ज्यादा भाग खड़े हुए, कुछ लोगों के वाहनों के नंबर डिटेल निकालने पर वे आसपास के गांव के वाहन मालिक निकले। इससे स्पष्ट है कि आधी रात में यहां आस-पास के आवारा प्रकृति के युवकों का जमावड़ा रहता है, कई बार पूछने पर वे बताते हैं कि वे टोल गेट के कर्मी हैं। इसलिए आवारा तत्वों और टोलगेट कर्मियों के बीच स्पष्ट पहचान हो सके इसको लेकर संजय कुमार ने एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि उनके कर्मी किसी निश्चित यूनिफॉर्म और परिचय पत्र के साथ ही ड्यूटी पर रहें ताकि आराजक तत्वों को टोलगेट से खदेड़ा जाए। एसडीएम को गोपनीय सूचना मिली थी कि अड्डेबाजी करने वाले इन लोगों में से कुछ लोग बालू माफियाओं को अधिकारियों की आवाजाही की सूचनायें प्रदान करते हैं, जो की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से भी खतरनाक है।इसके अलावा एजेंसी के लोगों से भी उनकी समस्याएं और सुझाव लेते हुये उनसे कहा गया कि जहां कहीं भी उन्हें प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता होगी, प्रशासन और पुलिस को वे ससमय सूचित करें, उन्हें यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में पहुंचे टोल एजेंसी के पदाधिकारी पवन चौधरी एवं अंबुज पांडे ने बताया कि वे विधि व्यवस्था संबंधी मिले निर्देशों का हर संभव अनुपालन करवाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!