
श्रावणी मेला-2025 के दौरान बासुकीनाथ धाम एवं मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में स्वास्थ्य विभाग निरंतर तत्परता के साथ जुटा हुआ है।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा श्रावणी मेला में बनाये गये विभिन्न टेंट अस्पताल एवं चिकित्सा शिविरों में आज तीसरी सोमवारी को 13 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया गया
वहीं मेला शुरू होने से अब तक कुल 1,20,908 श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया है, जिसमें प्राथमिक उपचार, आपातकालीन चिकित्सा सेवा, दवाइयों का वितरण एवं परामर्श सेवा शामिल हैं।
मेला क्षेत्र में कुल 20 स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना की गई है, जो बाबा मंदिर परिसर से लेकर विभिन्न पड़ाव स्थलों तक सक्रिय हैं। इन शिविरों में 24×7 चिकित्सक, नर्स, एंबुलेंस व अन्य स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं।
इसके साथ ही, पल्स पोलियो अभियान के तहत अब तक 9524 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा चुकी है। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग की विशेष मोबाइल टीमों द्वारा मेला क्षेत्र में चलाया जा रहा है।
मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्था हेतु कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी, आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया आदि की व्यवस्था की गई है।
श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना हो रही है।