
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दुमका इकाई द्वारा “स्टूडेंट्स फॉर सेवा (एसएफएस)” के माध्यम से डाक बम सेवा का आयोजन हँसडीहा और नोनीहाट में किया गया। इस सेवा कार्य में कांवड़ यात्रा के दौरान डाक बम कांवड़ियों को आवश्यक सामग्री जैसे केला, दवा, दर्द की स्प्रे और पानी की बोतल प्रदान की गई।
नगर सह मंत्री विशाल गुप्ता ने कहा कि सावन के महीने में डाक सेवा कार्य का बहुत महत्व है। इस दौरान भक्त भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ-साथ विभिन्न सेवा कार्य करते हैं। एबीवीपी ने “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के तहत कांवरियों की सेवा की।
इस क्रम में डाक बम के बीच ठंडा पानी, शर्बत, फूल, मीठा, दवा और मूव स्प्रे का वितरण किया गया। सावन के चारों सोमवार को लेकर कांवरियों और डाक बम के लिए वितरण किया जाएगा।
नगर सह मंत्री आदित्य जोशी ने कहा कि सावन के महीने में एसएफएस सेवा कार्य का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में भक्तों की सहायता की जाएगी, जैसे पानी पिलाना, भोजन उपलब्ध कराना और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना।
इस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक गंगाजल पहुंचाने में सहायता करना है, ताकि वे निर्बाध रूप से अपनी यात्रा पूरी कर सकें। परिषद की यह सेवा भावनात्मक, सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत सराहनीय है।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, नगर सह मंत्री विशाल गुप्ता, आदित्य जोशी, दुमका लाइव न्यूज़ संपादक दशरथ कुमार, गौतम कुमार, एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता गुंजन मरांडी, टीएसवीपी सह आशीष कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभम गुप्ता, विक्रम कुमार और आयुष कुमार लुक्की कुमारी
पंकज जी,मोहन जी,संतोष जी ,मिथियन जी,कारण कुमार केशर,शिवम कुमार,अंकित मंडल,कृष्ण सहा,संतोष केवट,अमन मंडल,शुभम गुप्ता,रोशन राय,राजीव कुमार, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने पूरी सेवा कार्य को सफलतापूर्वक संचालित किया।