देशभर के कर्मचारी, शिक्षक सरकार से नाराज, बड़े आंदोलन की गई मांग
लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
लखनऊ। इप्सेफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 23 अगस्त को नई दिल्ली में आहूत की गई है जिसमें आंदोलन की रूपरेखा घोषित की जाएगी।
इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी मिश्रा एवं महासचिव प्रेमचंद ने संवाददाताओं को बताया है कि मा प्रधानमंत्री जी एवं एनडीए के मुख्यमंत्रियों को कई बार आंदोलन के माध्यम से ज्ञापन पत्र भेजकर आग्रह किया गया था कि स्वयं एवं राज्यों के मुख्यमंत्री कर्मचारी समस्याओं से बातचीत करके उनकी पीड़ा पर सार्थक निर्णय करें परंतु खेद है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्रीगण कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है जिससे आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
उप महासचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की हालत और खराब हैं। बार-बार आग्रह के बावजूद मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव ने एक बार बैठक करके समस्या का निराकरण नहीं कराया। वर्तमान मुख्य सचिव के साथ एक बार बैठक हुई थी उसका कार्यवृत्त ही जारी नहीं किया गया।
प्रमुख सचिव और मुख्य सचिव के द्वारा कर्मचारी समस्याओं पर बैठक नहीं की गई है यहां तक की प्रमुख सचिव कार्मिक द्वारा कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं अन्य विभागीय संगठनों के अध्यक्ष/ महामंत्री के सचिवालय प्रवेश पत्र भी नहीं बनाई जा रहे हैं जिससे शासन एवं कर्मचारी के बीच संवाद शून्य है।
वीपी मिश्रा ने बताया कि निम्न प्रमुख मांगों पर यदि निर्णय नहीं किया गया तो 23 अगस्त को आंदोलन की घोषणा की जाएगी-
1-पुरानी पेंशन बहाली।
2-आठवीं वेतन आयोग का गठन करके वेतन भत्तों पर निर्णय किया जाना।
3-आउटसोर्सिंग ठेका कर्मचारी को विनियमित करण की नीति बनाने।
4- सरकारी संस्थाओं का निजीकरण न किया जाए विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्तियां की जाए।
मिश्रा ने सरकार को आग्रह किया है कि यदि देश भर के करोड़ों कर्मचारी परिवार शिक्षक बेरोजगारी महंगाई पर सार्थक निर्णय नहीं किया गया तो 23 अगस्त को बड़े आंदोलन की घोषणा होगी। कर्मचारियों की नाराजगी का भावी चुनावों में सत्ताधारी दल को भारी नुकसान होगा जिसका उत्तरदायित्व सरकार का होगा।
एसडीएम ने सदर अस्पताल का देर रात किया औचक निरीक्षण
28/07/2025
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015डियूतीय अपील के तहत जिला पदाधिकारी, गया शशांक शुभनकर द्वारा कुल 25मामलो की सुनबाई की गईं,जिसमे कुछ मामलो का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया
28/07/2025
लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्य कार्यकारिणी के लिये नामांकन पत्र किये गये दाखिल
28/07/2025
पाठ्यक्रमों में सीटें खाली, आवेदन का फिर से मौका
28/07/2025
रेड़ी पटरी सब्जी मंडी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने किया अपना दल यस के प्रदेश अध्यक्ष (IT विभाग) अविनाश साहू का भव्य स्वागत
28/07/2025
UPSIFS में “वर्टिकल इन्टेरेक्शन कोर्स” का पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा किया गया शुभारम्भ
28/07/2025
गया जी अंतर्गत घुघरी ताड़ स्थित मानव भारती नेशनल स्कूल मे परमंडलिय स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया l
28/07/2025
बंधक बनाकर चतुर्वेदी परिवार की लड़की के साथ मारपीट की गई है थाने पर मैं खुद भी मौजूद था आरोपी पुलिस के सामने से यकायक गायब हो गया या ये कहिये की जानबूझकर उसे भगा दिया गया कुछ आरोपियों को लेन देन करके छोड़ दिया गया कुछ को नामजद नहीं किए जबकि ये पूरी तरह सुनियोजित वारदात को अंजाम दिया गया था इससे पहले भी कई शिकायतें हुई थी लेकिन पुलिस की हीला हवाली से आरोपियों के हौसले बुलंद थे और ये वारदात को अंजाम दिए : हरि मिश्रा
28/07/2025
करोड़ों की लागत और हल से समतल क्या यही है सरकारी निर्माण कार्य
28/07/2025
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक एवं जिला पदाधिकारी गया शशांक शुभनकर द्वारा आज अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी के पुराने भवन का निरीक्षण किया एवं नये भवन निर्माण हेतु जमीन का निरीक्षण किया गया l
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!