A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनमौसम और स्वास्थ्यलाइफस्टाइलसबसे हाल की खबरेंसमाचारस्थानीय समाचार

प्रेम-प्रसंग में विवाद बना मौत की वजह, युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

धुरकी थाना क्षेत्र के कुंबा कला गांव में एक युवती द्वारा प्रेम-प्रसंग में तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान रवीना खातून (पिता स्वर्गीय नसीब अंसारी) के रूप में हुई है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा धुरकी थाना क्षेत्र के कुंबा कला गांव में एक युवती द्वारा प्रेम-प्रसंग में तनाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान रवीना खातून (पिता स्वर्गीय नसीब अंसारी) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रवीना की शादी कुछ दिनों बाद गांव के ही आजाद अंसारी (पिता सरफुद्दीन अंसारी) से तय थी। दोनों के बीच लंबे समय से मोबाइल पर बातचीत होती थी, लेकिन आजाद का संबंध किसी अन्य युवती से भी बताया जा रहा है।

 

रविवार की रात रवीना और आजाद के बीच फोन पर बात हो रही थी, तभी आजाद ने कॉल पर दूसरी युवती को भी कॉन्फ्रेंस पर जोड़ दिया। इसके बाद रवीना और उस युवती के बीच कहासुनी शुरू हो गई। प्रेम विवाद से आहत रवीना ने गुस्से में आकर घर के पास एक आम के पेड़ में फांसी लगा ली।

परिजन जब तक उसे पेड़ से उतारकर अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पाकर धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया सं ↑ प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है और दोषियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!