UPSIFS में “वर्टिकल इन्टेरेक्शन कोर्स” का पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा किया गया शुभारम्भ
लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
अपराधिक विषय पर कार्य करने के लिए लॉ, टेक्नोलोजी और फॉरेंसिक का ज्ञान जरुरीः *राजीव कृष्णा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0*
संस्थान की प्रगति उसके लीडरशिप पर निर्भर करती है :पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0
आज दिनॉकः 28.07.2025 को उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिर्सच एन्ड डेवलपमेन्ट भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित वर्टिकल इन्टेरेक्शन कोर्स का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री राजीव कृष्णा* एवं *अति विशिष्ट अतिथि बीपीआर एन्ड डी के एडीजी श्री जोसेफ आर.के. लोक्कू रहें*, जिन्हें संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ जी.के.गोस्वामी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर *पुलिस महानिदेशक उ0प्र0* द्वारा प्रशिक्षण हेतु तैयार एडवांस डिजिटल डाईगनोंस्टिक कक्ष का उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि *श्री राजीव कृष्णा, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0* ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपराधिक विषय पर कार्य करने के लिए हमें तीन बेसिक विषयों का ज्ञान होना जरूरी है। जिसमे पहला है कानून, दूसरा टेक्नोलोजी और तीसरा फॉरेंसिक। आज जिस कोर्स का यूपीएसआईएफएस में शुभारम्भ हुआ है उसमे यह विषय समाहित हैं। उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह संस्थान बहुत ही कम समय में क्रियाशील होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की तरफ दिनों-दिन बढ़ रहा है यह अपने आप में एक मिशाल है क्योकि किसी भी संस्थान की प्रगति उसके लीडरशिप पर निर्भर करती है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि साइबर अपराधी बहुत तेजी से टेक्नोलोजी का प्रयोग कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं इस कारण हमारे पुलिस के सभी स्तर को प्रशिक्षण एवं दक्ष करने की आवश्यकता है, इसके लिए हमे गतिमान होकर साइबर तकनीकी को अधिक से अधिक जानना होगा तभी हम साइबर अपराधियों से लड़ पायेगे और अपने अधीनस्थ कर्मियों को गाइड कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब युद्व धरातल पर नहीं हो रहे हैं बल्कि साइबर दुनिया में हो रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों से कहा कि आप यहां से ज्ञान लेकर जाये और अपने सिस्टम में तकनीकी ज्ञान का प्रयोग कर,े जिससे आमजन मानस और पुलिसिंग के लिए ज्ञान वर्धक हो सके।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री रवि जोसेफ लोक्कू अपर पुलिस महानिदेशक बीपीआर एन्ड डी ने कहा कि यह संस्थान सेन्ट्रल संस्थानों के बराबर में खड़ा हो रहा है, जिसके कम समय में तीब्र विकास के लिए डॉ0 जी0के0गोस्वामी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि टेक्नोलोजी को हम अपराध कें नियंत्रण में कैसे प्रयोग कर सकते हैं ? सीखने और समझने के लिए यह संस्थान हमें महत्वपूर्ण अवसर दे रहा है।
इस अवसर पर संस्थापक निदेशक डॉ0 जी0के0 गोस्वामी ने संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में संस्थान में हमने बीपीआर एन्ड डी के सहयोग से दो कोर्स लांच किये हैं, जिसमे पुलिस अधिकारियों के लिए पहले कोर्स कि शुरुआत आज से की गयी है । उन्होने यह भी कहा कि हमारा फोकस “लॉ विद लैब” पर विशेष रूप से है क्योकि जब तक कानून विशेषज्ञ को तकनीकी विषयों की जानकारी नहीं होगी और वैज्ञानिकों को कानून की जानकारी नहीं होगी तब तक इस क्षेत्र की सम्पूर्णता हो ही नहीं सकती। उन्होंने पुलिस महानिदेशक एवं निदेशक बीपीआर एन्ड डी के एडीजी का विशेष आभार प्रकट करते हुये कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गर्व का विषय है कि आज पहली बार हम सैन्य अधिकारियों के बाद भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को साइबर एवं फॉरेंसिक विषयों पर प्रशिक्षण देने जा रहे हैं।
इस अवसर पर अपर निदेशक श्री राजीव मल्होत्रा ने सभागार में बैठे समस्त अधिकारियों फैकलिटीज एवं आईपीएस प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर यूपीएसआईएफएस के अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजिव मुखर्जी, श्री अतुल यादव, श्री विवेक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी श्री संतोष कुमार तिवारी प्रतिसार निरीक्षक श्री बृजेश सिंह, फैकल्टीज डॉ श्रुति दास, श्री चन्द्रमोहन सिंह, श्री गिरिजेश राय, डॉ सपना शर्मा, डॉ नेहा, डॉ निताशा एवं कार्तिकेय, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
आगरा में माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, डॉ बबिता सिंह चौहान जी आज करेगी सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई।
28/07/2025
गुमसुदा बच्चे का नाम मो शाहबाज़ अंसारी है
28/07/2025
एसडीएम ने बाईपास टोल-गेट की विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा की
28/07/2025
एसडीएम ने सदर अस्पताल का देर रात किया औचक निरीक्षण
28/07/2025
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015डियूतीय अपील के तहत जिला पदाधिकारी, गया शशांक शुभनकर द्वारा कुल 25मामलो की सुनबाई की गईं,जिसमे कुछ मामलो का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया
28/07/2025
लॉयर्स एसोसिएशन की 20 सदस्य कार्यकारिणी के लिये नामांकन पत्र किये गये दाखिल
28/07/2025
पाठ्यक्रमों में सीटें खाली, आवेदन का फिर से मौका
28/07/2025
रेड़ी पटरी सब्जी मंडी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्याम तिवारी ने किया अपना दल यस के प्रदेश अध्यक्ष (IT विभाग) अविनाश साहू का भव्य स्वागत
28/07/2025
गया जी अंतर्गत घुघरी ताड़ स्थित मानव भारती नेशनल स्कूल मे परमंडलिय स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया l
28/07/2025
देशभर के कर्मचारी, शिक्षक सरकार से नाराज, बड़े आंदोलन की गई मांग
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!