उत्तर प्रदेशबस्ती

छावनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती ।। छावनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।।

SO जनार्दन प्रसाद ने खड़ी गाड़ियों से डीजल चोर गैंग का किया पर्दाफाश।डीजल चोर गैंग के आधा दर्जन शातिर आरोपियों को भी किया गया गिरफ्तार।पुलिस ने 3 सौ लीटर डीजल, 2 वाहन चोरी में प्रयुक्त उपकरण किया बरामद।

शिवा उर्फ मुन्ना उर्फ यश पाण्डेय निवासी – नगदेपुर, थाना हर्रैया गिरफ्तार , विकास कनौजिया निवासी – पावड़, थाना छावनी को किया गया गिरफ्तार, बलजीत सिंह (निवासी डेलहूपुर, थाना परसरामपुर को किया गया गिरफ्तार,श्रीकांत शुक्ला निवासी नटौवा, थाना छावनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आकाश उर्फ प्रभाकर विक्रम सिंह निवासी कुआ गांव, थाना छावनी गिरफ्तार, मन्साराम वर्मा निवासी खम्हरिया, थाना परसरामपुर को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तारी टीम में SO जनार्दन प्रसाद SI कृष्ण कुमार, विंध्याचल प्रसाद, SI राजेंद्र प्रसाद चौहान, SI शशि शेखर सिंह, SI श्याम सुंदर रहे शामिल,HC विनोद कुमार यादव, विक्रांत, कां. मुकेश यादव, अखिलेश कुमार सिंह,कां0 राजू गुप्ता, चालक राजाराम यादव थाना छावनी रहे शामिल।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!