
महाराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर बीती रात नशे में धुत दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं।
घटना का पूरा घटनाक्रम दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बावजूद इसके, घटना की सूचना दिए जाने के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस मौके पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।
स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गहरी नाराजगी है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या महाराजगंज पुलिस किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार कर रही है?
लोगों ने मांग की है कि मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाए।