A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

जनअभियान परिषद द्वारा ग्राम हरद्वारा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ शुभारंभ।

जनमानस को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना सर्वोपरि : डॉ. तेजसिंह केसवाल

कटनी रीठी। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के आह्वान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में जनअभियान परिषद के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की योजना नवांकुर सखी के माध्यम से हरियाली अमावस्या के अवसर पर हरियाली यात्रा का शुभारंभ किया गया जो कि दिनाँक 24 जुलाई से 28 जुलाई तक मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण विकासखंड में सेक्टर स्तर पर आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड रीठी के सेक्टर क्रमांक 3 देवगांव के ग्राम हरद्वारा से यह यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ केन नदी के तट पर स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में नवांकुर सखियों द्वारा पूजा अर्चना कर शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई और इसके पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ कलश व हरित पौधे लेकर ग्राम की नवांकुर सखियों ने भोलेनाथ के जयकारों व पेड़ लगाओ जीवन बचाओ के नारों से पूरे ग्राम का भ्रमण कर हरियाली यात्रा निकाली। इस यात्रा का समापन वहीं भोलेनाथ के मंदिर परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ तेजसिंह केसवाल जी व रीठी विकासखंड के पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती रोशनी चंदन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए व जनपद सदस्य श्री रतिलाल चौधरी व जनअभियान परिषद रीठी के नवागत विकासखंड समन्वयक श्री जगह सिंह मरकाम जी भी उपस्थित हुए। समापन अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत पौधा व फूलमाला भेंट किया गया। इसके पश्चात उद्बोधन में जिला समन्वयक डॉ तेजसिंह केसवाल जी ने बताया कि लोगों को प्रकृति से जोड़ने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनचेतना बढ़ाने का कार्य आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हरियाली यात्रा से घर के आंगन, अपने गांव से लेकर शहर तक नागरिकों को पर्यावरण की रक्षा की प्रेरणा मिलेगी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद 24 जुलाई से प्रदेश में पांच दिवसीय नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। आयोजन कर रहा है। साथ ही कहा कि इस प्रदेशव्यापी अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ा जाए , इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य नारी शक्ति के माध्यम से स्वैच्छिकता के आधार पर पर्यावरण संरक्षण करना है उल्लेखनीय है कि मप्र जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश के 313 विकासखंडों में हरियाली अमावस्या 24 जुलाई से आगामी 05 दिन तक नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में पंजीकृत की गई हैं। ये नवांकुर सखियां 11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौध रोपित थैलियों के माध्यम से अपने घर की बगिया में पौधे विकसित करेंगी। मप्र जन अभियान परिषद की इस नवाचारी पहल से प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में 5500 पौधे तैयार होंगे। तथा अभियान के तहत प्रदेश में 1 लाख 56 हजार 500 नवांकुर सखियों द्वारा 17 लाख 21 हजार 500 पौधे तैयार किए जाएंगे। विकसित पौधों को रोपण लायक होने की स्थिति में एक पेड़ मां के नाम अभियान में शासकीय या निजी भूमि पर परिवार के महत्व के अवसरों पर रोपित किए जाएंगे। ये पौधे एक पेड़ मां के नाम अभियान में आगामी वर्षों में रोपित होंगे। इसके पश्चात पूर्व जनपद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि निश्चित रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए नवांकुर सखी का चयन कर पौधे रोपित किया जाना अत्यंत सराहनीय कार्य है और सभी को पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। इसके पश्चात उद्बोधन में श्री रतिलाल चौधरी ने बताया कि जनअभियान परिषद द्वारा समय समय पर अनेक ऐसे नवाचार किये जाते हैं जिससे जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रसारित कर आमजन को उनके हितों से जोड़ने का प्रयास किया जाता है जो अत्यंत सराहनीय है। इसके पश्चात विकासखंड समन्वयक श्री जगह सिंह मरकाम जी द्वारा सभी अतिथियों व नवांकुर सखियों के उपस्थिति को देखते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और आगे भी इस योजना से जुड़कर उनके लाभ व सहयोग के लिए आग्रह किया जिससे हम सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने। अंत मे सभी नवांकुर सखियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम की मातृशक्ति व नवांकुर सखियों के अलावा ग्राम के नवांकुर संस्था के श्री सुरेंद्र पाठक, कौशल चौबे, चम्मू रजक, बबलू बर्मन,गणेश सिंह, लक्ष्मी बर्मन, रोशनी पटेल, प्रांशु यादव,रवि पटेल, परामर्शदाता भावना सिंह, व ग्राम के सम्मानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आभार प्रदर्शन परामर्शदाता श्री शरद यादव द्वारा किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!