
देवबंद सहारनपुर नगर के जाने-माने एडवोकेट रितेश बंसल ने आज प्रेस में दिए गए बयान को जारी करते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि
हम ऑनलाइन खरीदारी बंद की बात करते है परंतु हम ही सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी करते है हमे सबसे पहले अपने आप को रोकना है हम रुक गए तो सब रुक जायेगा।जिस लालच में हम ऑनलाइन खरीदारी करते है उस समान की क्या गारंटी होती है कि यह सही है या नही।बाजार से तो आप व्यापारी को बोल भी सकते हो। इसलिए सब अपने आप मे प्रण लीजिए की हम किसी समान की ऑनलाइन खरीदारी न तो स्वयं करेंगे न अपने परिवार को करने देंगे।
यह मेरे स्वयं का विचार है।