
जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
सरदारपुर। हरियाली महोत्सव पर और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमंडल के शाला परिसर में किया गया ।विद्यालय के मयूर इको क्लब के तत्वाधान में फलदार ओर छायादार पौधों का रोपण किया गया। बच्चों ने भी एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य यशवंत सोलंकी, उच्च माध्यमिक शिक्षक अनिलकुमार मारू, शिक्षक ब्रजलाल अग्निहोत्री इसी कड़ी में जनशिक्षा केंद्र बरमंडल अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया जिसमें शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचरूण्डी में भी शिक्षकों और बच्चों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जनशिक्षक हरीश मारू, संस्था प्रधान शंकरलाल सिक्कड, शिक्षक ईश्वरलाल चौधरी आदि उपस्थित थे। शा.प्रा.विद्यालय सिंदूरिया मे बच्चों व शिक्षकों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अन्तर्गत विद्यालय परिसर मे पोधारोपण किया गया इस अवसर पर संस्था प्रधान मुन्नालाल ओसारी, शिक्षक लौकेन्द्र सोलंकी ,ईश्वरलाल डामर,राधा डिन्डोड ,मनिषा वास्केल एवं जनशिक्षक शिवनारायण मारु उपस्थित थे। दिव्यांग बच्चों ने भी लगाये पौधे जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरमखेड़ी में भी शिक्षकों और दिव्यांग बच्चों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया, इस अवसर पर जनशिक्षक हरीश मारू, दिव्यांग छात्रावास अधीक्षक सत्यनारायण डावर, संस्था प्रधान मुकेश डावर , शिक्षक दीपक भूरिया, देवकन्या इमलीयार , कमलेश सूर्यवंशी , रेखा सूर्यवंशी अतिथि शिक्षक मेवालाल कटारा आदि उपस्थित थे l