
बचरा पंचवटी मे हुई छोटे वाहन चालको की बैठक, न्युनतम मजदुरी पर हुई चर्चा।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। बचरा पंचवटी सभागार में स्थानीय छोटे वाहन चालकों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव प्रताप यादव ने किया।बैठक में स्थानीय छोटे वाहन चालकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई,साथ ही वाहन चालकों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय वाहन चालकों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने,भीटीसी,सीएमपीएफ एंव पेंशन की सुविधा देने, वाहन चालकों को ड्रेस कोड व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने,वाहन चालकों को मेडिकल सुविधा एवं हाजिरी बनाने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वाहन चालकों ने कहा कि स्थानीय सीसीएल प्रबंधन को वाहन चालक के द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है।प्रबंधन एंव वाहन चालको के बीच 28 जुलाई को वार्ता रखी गई है,यदि वार्ता मे वाहन चालकों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो पांच अगस्त को वाहन चालक के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि यदि किसी ऑनर के द्वारा चालको को हटाया गया तो सभी वाहन चालक एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।वाहन चालकों ने बताया कि वर्तमान में कम मजदुरी मिलने के कारण महंगाई के इस दौर में वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।वाहन चालकों ने 22 हजार रूपये वेतन भुगतान की मांग की है।बैठक में मुख्य रूप से प्रताप यादव,बबलू राम,पीपी बरियार,किशुन महतो,मुकेश महतो,विकी कुमार,सोनू लोहार,बबलू कुमार सोनी, सुनील कुमार,अशोक कुमार महतो,मोहम्मद रिंकू,कीर्तन गोप,निखिल कुमार,हरि राय, नागेश्वर महतो,अमित कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता,अशोक प्रजापति,अशोक सोनी,सोनू अंसारी,गुड्डू शर्मा,बासुदेव महतो सहित कई लोग मौजूद थे।