
अशोका में हुई कोल इंडिया एससी/एसटी इम्पलाईज एसोसिएशन सिस्टा की बैठक।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। अशोक परियोजना के वर्कशॉप में रविवार को कोल इंडिया एससी/एसटी इम्पलाईज एसोसिएशन सिस्टा की बैठक संपन्न हुई।इस बैठक की अध्यक्षता रामदयाल उरांव व संचालन कामेश्वर राम ने किया।इस बैठक में अशोक परियोजना में योगदान देने वाले नये कामगारो को सिस्टा का सदस्य बनाने व सिस्टा को मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक मे सिस्टा के अशोक परियोजना शाखा अध्यक्ष सीताराम खलखो के कार्य के दौरान दुर्घटना में घायल होने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई,साथ ही स्थानीय प्रबंधन से उन्हें आईओडी का वेतन भुगतान करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि अभी वह आईओडी में है,लेकिन प्रबंधन के द्वारा पूर्ण रूप से आईओडी का वेतन भुगतान नहीं कर रहा है।प्रबंधन दलित कामगारों के साथ भेदभाव कर रही है,जिसे सिस्टा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।यदि समय रहते हुए प्रबंधन की ओर से सीताराम खलखो का आईओडी का भुगतान नहीं किया गया तो सिस्टा के द्वारा सीसीएल के वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी।साथ ही आंदोलन भी किया जाएगा।बैठक में कामेश्वर राम,व्याकुल सेठ,काशीनाथ नायक,सेवा उरांव,पुरन गंझु, विश्वनाथ उरांव,गोपी भुईयां, लक्ष्मण मुंडा,टेनसेन पंकज, जागे टाना भगत,जितेंद्र राम, कृष्ण प्रसाद,राजेंद्र धोबी, जीतन गंझु,तपेश्वर भुईयां सहित सिस्टा के कई लोग मौजूद थे।