A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर।।

कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी। टंडवा प्रखंड के बहेरा पंचायत भवन में रविवार को कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल, रांची द्वारा एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव के सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। कश्यप मेमोरियल नेत्र अस्पताल, रांची के चिकित्सक डॉ. अहमद रशीद ने सभी ग्रामीणों की आंखों की जांच की। डॉ. रशीद ने बताया कि शिविर में आंखों से पानी आना, आंखें लाल होना, आंखों में दर्द, दूर या पास का धुंधला दिखना सहित आंखों से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जांच की गई। कई लोगों की मोतियाबिंद की भी जांच की गई। शिविर में गंभीर नेत्र रोगों से ग्रस्त मरीजों को कम शुल्क पर चश्मे भी दिए गए। जांच के बाद लोगों को आंखों की देखभाल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गईं। इस अवसर पर रूप सिंह, शीला देवी, करण महतो, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद असगर, मोहम्मद जमाल, फहीम रजा, अब्दुल रउफ, मोहम्मद एजाजुक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!