
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी -8225072664- जिले के विकासखंड जैसीनगर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का शुभारंभ विकासखंड जैसीनगर के ग्राम तोड़ा तरफदार सेक्टर 5 मसुरहाई में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजेश दुबे, कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष जिला समन्वयक कृष्ण कुमार मिश्रा,विकासखंड जैसीनगर समन्वयक जय सिंह ठाकुर एवं नवांकुर संस्था से गायत्री कुशवाहा एवं बड़ी मात्रा में मातृशक्ति ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में कन्याओं ने कलश रखकर हरियाली यात्रा का शुभारंभ किया महिलाओं ने भजन कीर्तन के माध्यम से कार्यक्रम सहभागिता की इसके साथ ही जिला समन्वयक ने नवांकुर सखी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संरक्षण का संदेश एवं उनकी भूमिका को विस्तार से समझाया, विकासखंड समन्वयक ने कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा पर प्रकाश डाला जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन ने भी कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण एवं नवांकुर सखी को हर संभव मदद करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार परामर्शदाता कृष्ण सिंह राजपूत ने व्यक्त किया और अंत में नवांकुर सखी को पौधे एवं बीज रोपित थैलियां प्रदान की गई और पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।