
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी -8225072664- पंचायत भवन केवल ईंट और पत्थर का ढांचा नहीं बल्कि ग्रामीण प्रशासन को मजबूती देने का हमारा संकल्प और संबल है। गांव को आत्मनिर्भर और प्रशासनिक रूप से सक्षम बनाने के मार्ग पर निरंतर अग्रसर है। उक्त उद्गार नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के किशनपुरा में ग्राम पंचायत भवन के भूमि पूजन अवसर पर व्यक्त किये। किशनपुरा में पंचायत भवन के निर्माण का भूमिपूजन विधायक लारिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ आयोजित कार्यक्रम में विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण का शुभारंभ किया। उक्त पंचायत भवन के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को ब्लॉक और तहसील स्तर का कार्य कराने से मुक्ति मिलेगी। ग्राम पंचायत स्तर पर ही आवश्यक सरकारी सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद घोषी, सरपंच गणेश कुर्मी,रत्नेश राजपूत, चंद्रकुमार पाराशर, राजेश राजपूत, शालकराम मिश्रा, प्रहलाद रजक, धनीराम साहू, देवेंद्र सिंह, खेमराज कुर्मी, प्रेम प्रकाश अहिरवार, द्वारका कुर्मी,तखत सिंह कुर्मी, आकाश कुर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।