
दिनांक 27.07.2025 को डोभी थाना, गया को सूचना प्राप्त हुई कि चतरा मोड़ के समीप किरायेदार एवं मकान मालकिन के बीच हुए विवाद में किरायेदार द्वारा मकान मालकिन की मारपीट कर हत्या कर दी गई है।
सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष, डोभी द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्क्षण पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल अस्पताल, गया भेजा गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया तथा उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों का गहन अवलोकन किया गया तथा मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना के संदर्भ में जानकारी एकत्रित की गई। तत्पश्चात उन्होंने इस कांड अद्यतन समीक्षा कर इस कांड में संलिप्त अपराधी के त्वरित गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम(SIT) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी की जा रही है, शीघ्र ही दोषी अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस संबंध में डोभी थाना द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़