A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

फग्गू से देसू खुर्द सड़क हुई गड्ढो में तब्दील

फग्गू से देसू खुर्द सड़क हुई गड्ढो में तब्दील

रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन कालावाली

सिरसा  क्षेत्र के गांव फग्गू से देसू खुर्द सड़क पर बहुत जल्द टुट गई है जोकि जांच का विषय है। फग्गू में निजी स्कूल के पास झोरड़ रोही टी पांइट पर टुट चुकी सड़क पर अक्सर बारिश का पानी भी जमा रहता है उचित पानी की निकासी न होना भी सड़क के टुटने का कारण बना हुआ है। इससे थोड़ा और आगे भी तीन जगहों पर यही हाल है। सड़क टुट कर जर्जर हालत में गड्ढो में तबदील हो रही है। इससे आगे गांव देसू खुर्द गांव में प्रवेश करने से पहले पास पास दो कुहनी दार मोड़ , जैड टाइप रोड़ पर भी बारिश के कारण वर्म में मिट्टी कटाव के साथ सड़क पर काफी बड़ा और गहरा गड्ढा बन चुका है जोकि अति व्यस्त सड़क पर हादसे का सबब बना हुआ है। यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहन चालक स्वराज सिंह, गुलशन कुमार, राम सिंह, जसपाल सिंह, गुरजंट सिंह, बुटा सिंह, काला सिंह, गुरप्रीत सिंह, बिंदर सिंह आदि ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कुछ समय बाद ही यहाँ पर सड़क टुटना शुरू हो गई थी। धीरे धीरे सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है और अब गड्ढो में तबदील सड़क पर आवागमन दौरान वाहन चालकों को फग्गू से देसू खुर्द तक आने जाने में परेशानी हो रही है। अतः सबंधित विभाग समय रहते इस और ध्यान दे ताकि सड़क को और टुटने से बचाया जाए । सड़क करीब एक किमी टुकड़े पर दोबारा सड़क का निर्माण किया जाए ताकि हादसों से बचाव रहे और लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!