
गाजनगढ़ अमरनाथ महादेव के वार्षिक उत्सव के मोके पर कलश यात्रा निकाली आज शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में 27 जुलाई 2025 रविवार सवेरे अमरनाथ महादेव के वार्षिक उत्सव के मौके पर 101 महिलाओं व कन्याओं और ग्रामवासियों संघ गांव की परिक्रमा लगा कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं ढोल नगाड़े डीजे के आगे नाचते-गाते जय कारे लगते चल रही थी। रविवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें भजन गायक कलाकार शंकर बिश्नोई वह गुमान दास वैष्णव द्वारा अपनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। अमरनाथ महादेव सेवा समिति के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। दलाराम सोलंकी,भैराराम सोलंकी ने बताया कि कल 28 जुलाई 2025 सोमवार को महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा ।वह साधु संतों, अतिथियों, भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर देदा राम सोलंकी, ढलाराम काग, जगदीश कड़, सोनाराम,मोहन लाल कड़, लक्ष्मण भूरिया, पुनाराम भूरिया, जगाराम, सोलंकी पुकाराम सोलंकी, लुंबाराम सोलंकी, माना राम ओड सहीत सैकड़ो महिला एवं ग्राम वासी मौजूद रहे आयोजन करता समस्त ग्रामवासी।







