
बिजली आपूर्ति ठप, तीन घंटे तक शहर में छाया रहा अंधेरा
बांदा। झमाझम बारिश से गर्मी से जरूर राहत मिली, पर शहर की बिजली आपूर्ति चौपट हो गई। भीषण उमस भरी गर्मी में बिजली के तार व उपकरण जवाब दे रहे हैं। शुक्रवार को सुबह से ही मर्दननाका, कालूकुआं, जंगल दफ्तर, अलीगंज और खुटला में कई जगह ट्रांसफार्मर जवाब दे गए। किसी तरह बिजली कर्मियों ने जंपर बदले और तार दुरुस्त किए। बिजली आपूर्ति बहाल ही हुई थी कि शाम पांच बजे तेज बारिश हो गई। इससे तिंदवारी रोड स्थित 220 केवी उप केंद्र से पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली विभाग के कर्मचारी पेट्रोलिंग करते हुए फाल्ट तलाशते रहे। करीब सात बजे मेडिकल कॉलेज के पास एचटी लाइन का तार टूट कर नीचे गिरने की जानकारी हुई तो टीम वहां पहुंची। तार बदलने का काम किया जाता रहा है। लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। देर शाम कालूकुआं में बबेरू रोड में लगा ट्रांसफार्मर जल गया