A2Z सभी खबर सभी जिले की

धर्म परिवर्तन मामले में दो महिला समेत आठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन मामले में दो महिला समेत आठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन मामले में दो महिला समेत आठ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। जो हिन्दु युवतियों को अपना टारगेट करते है। इस प्रकरण में भी ये हिन्दु युवती को कई वर्षों से टारगेट में लिये थे और बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फसाकर धर्म परिवर्तित करा दिया। तौफिक अंसारी, गिरोह का सरगना, पीड़िता के अश्लील वीडियो और धर्म परिवर्तन की रिकॉर्डिंग का उपयोग परिजनों को ब्लैकमेल करने के लिए करता था। कैसर जहां और फातिमा ने पीड़िता को इस्लामिक सामग्री दिखाकर ब्रेनवॉश करने में सहयोग किया। घटना में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

 

पडरौना कुशीनगर। हिन्दू युवती को संगठित गिरोह द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 08 अभियुक्तगण व अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। एसपी कार्यालय से जारी प्रिंट नोट के अनुसार बीती शनिवार को थाना को० पडरौना पर थाना तुर्कपट्टी अंतर्गत ग्राम सभा महुअवा बुजुर्ग निवासी पीड़िता के पिता सुनील वर्मा पुत्र स्व० रक्षा वर्मा द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक संगठित गिरोह द्वारा उसकी पुत्री को अमृतसर से कुशीनगर लाकर प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन कराकर अपहरण कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना को० पडरौना पर मु०अ०सं० 416/2025 पंजीकृत किया गया। जिसके बाद एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में रविवार को थाना को० पडरौना, साइबर सेल तथा स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी करते हुए संगठित गिरोह द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले कुल 08 अभियुक्तगण/अभियुक्ता आशिक अंसारी पुत्र महंगू, तौफिक अंसारी पुत्र गब्बू अंसारी व इम्तियाज पुत्र आशिक अंसारी साकिन जंगल जगदीशपुर विशुन पट्टी, मो० साहब अंसारी पुत्र इसराइल अंसारी निवासी नोनिया पट्टी, जीशान कमर पुत्र जियाउल कमर साकिन बड़हरागंज, मजहर पुत्र मो० सफीक साकिन नगरी थाना को० पडरौना, कैसर जहाँ पुत्री अनवर अंसारी व फातिमा पत्नी अनवर साकिन चखनी भोज थाना ने०नो० कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रनि हर्षवर्धन सिंह नि० आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी स्वाट मय टीम नि० मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल मय टीम उ०नि० सचिन दिवाकर आलोक कुमार पाण्डेय म०उ०नि० प्रगति जायसवाल प्रिंशी पाण्डेय म०का० सुनीता यादव व वन्दना का० मो० रईस अहमद प्रमोद यादव अनिल कुमार थाना को० पडरौना कुशीनगर मौजूद रहे |

Back to top button
error: Content is protected !!