
अजीत मिश्रा (खोजी)
बस्ती
।। NRHM के नियमो को ताख पर रख,निकाल दिया करोड़ों का टेंडर।।
स्वास्थ्य विभाग बस्ती
CMO ऑफिस के दो बाबू और एक ACMO की तिकड़ी ने खेलकर निकाला करोंडो का टेंडर। करोंडो के टेंडर घोटाले को लेकर पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने की मुख्यमंत्री से शिकायत। शासनादेश के खिलाफ 5.81 करोड़ का प्रिंटिंग व कंटीजेंसी का निकाल दिया टेंडर। विधायक संजय जायसवाल की सीएम से शिकायत के बाद सीएमओ ऑफिस में मचा हड़कंप। करोड़ो के टेंडर हेरफेर में इसके पहले भी सीएमओ रामशंकर दुबे पर गिरी चुकी है गाज।
डीएम को भी अंधेरे में रख,ले लिया टेंडर के लिए अनुमोदन। सीएमओ राजीव निगम का दो टूक जवाब,टेंडर के लिए डीएम से लिया गया है अनुमोदन।