उत्तर प्रदेशबस्ती

CM योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहे BDO कुदरहा भ्रष्टाचार को लेकर

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती – मंडल प्रमुख 

।। CM योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहे BDO कुदरहा भ्रष्टाचार को लेकर।।

🙈 BDO की मेहरबानी ग्राम पंचायत भक्तूपुर में बिना काम कराए निकल रहा जा रहा है धन।

 🙈विकास का धन रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान, तकनीकी सहायक, सचिव का गैंग निकाल रहा धन।

🙈बीडीओ कुदरहा बड़े शिकायतों पर भी ऑफिस छोड़कर नहीं करना चाहते जांच।

 कुदरहा बस्ती।। मनरेगा योजना के तहत पंचायतों में सिर्फ कागजों में हो रहे काम पर हो रहा भुगतान ।भक्तूपुर के खेल में आंख बंद कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे जिम्मेदार BDO कुदरहा। बिना मिट्टी कार्य के भुगतान लेने के बाद शुरू हुआ कार्य। ग्राम पंचायत भक्तूपुर में पहले कई बार पर बिना कार्य कराए लिया गया भुगतान। सरकारी धन का बंदरबांट करने वाले ग्राम प्रधान पर मेहरबान दिखाई दे रहा महकमा।भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान फर्जी भुगतान के बाद भी शुरू किया काम ।

और तो और मनरेगा कार्य योजना के तहत लग रहा है 83 मजदूरों की फर्जी हाजरी।

💫गुरु ग्रंथ साहेब के सामने से रामपत लाल के बाग तक चकमार्ग पर मिट्टी की दुकान।

 💫दीप सिंह के खेत से गिरीश लाल के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य।

💫रामप्रकाश के खेत से बाबूराम के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी का काम।

💫होरीलाल के खेत से मंटू लाल के खेत तक चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य।

💫मनवर कुआनो संगम स्थल के बगल पंचायत भवन परिसर मे एवं कृषको एवं निजि भूमि पर वृक्षारोपण ।

ग्रामीणों की माने तो पूर्व में कराये गए कार्य पर ही लगाया जा रहा फर्जी हाजरी। BDO, सचिव, तकनीकी सहायक, मेट की मिली भगत से लग रहा फर्जी हाजिरी। चर्चाओं की माने तो कुदरहा के ब्लाक के BDO ही दे रहे भ्रष्टाचार को बढ़ावा। तभी तो अभी तक सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों पर नहीं हुई कार्यवाही।

्बस्ती जिले के कुदरहा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भक्तूपुर का मामला।

Back to top button
error: Content is protected !!