उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

नेपाल सीमा पर संयुक्त टीम की कार्रवाई: 10.30 लाख नेपाली रुपये और मोटरसाइकिल बरामद, तस्कर फरार

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। नेपाल सीमा पर संयुक्त टीम की कार्रवाई: 10.30 लाख नेपाली रुपये और मोटरसाइकिल बरामद, तस्कर फरार।।

सिद्धार्थनगर के नेपाल सीमा क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार शाम को ककरहवा बॉर्डर पर 10 लाख 30 हजार नेपाली रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। यह संयुक्त अभियान मोहाना पुलिस, एसएसबी और कस्टम विभाग की टीम ने चलाया। कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 544 के पास की गई।

संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में नेपाली मुद्रा लेकर मोटरसाइकिल से नेपाल जाने वाला है। सूचना मिलते ही ककरहवा बॉर्डर पर घेराबंदी की गई। जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा, वह मोटरसाइकिल और रुपये छोड़कर मौके से भाग निकला। टीम ने मौके से दोनों जब्त कर लिया।

कस्टम कार्यालय को सौंपी गई बरामदगी

जब्त की गई नेपाली मुद्रा और बाइक को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए ककरहवा कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है। यह कार्रवाई मोहाना थाना प्रभारी रतीश चंचल पांडे के नेतृत्व में, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद व सीओ सदर मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में की गई।

संयुक्त टीम की सतर्कता से मिली सफलता

इस अभियान में कस्टम निरीक्षक संजीव कुमार, ककरहवा चौकी के मुख्य आरक्षी उमेश कुमार व आत्मानंद यादव, और एसएसबी टीम से मुख्य आरक्षी राजेश रविन्द्रण, आरक्षी शेखर कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, नवीन यादव, दिलीप चौधरी और अरुण एम शामिल रहे। इन सभी की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया से यह सफलता संभव हो सकी।

सीमा पर सघन चेकिंग, तस्करों में दहशत

इस कार्रवाई के बाद नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर सघन चेकिंग और गश्त तेज कर दी है, जिससे तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण देखने को मिल रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!