उत्तर प्रदेशबस्ती

बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर क्षमता बढाने को लेकर प्रदर्शन।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर क्षमता बढाने को लेकर प्रदर्शन।।

बस्ती,हरैया। विक्रमजोत 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर शुक्रवार को ओवरलोडिंग की समस्या को लेकर की जा रही बिजली की कटौती व गांव में लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता की वृद्धि को लेकर केशवपुर गांव के सैकड़ों बिद्युत उपभोक्ताओं ने पहुंचकर प्रदर्शन करते हुये जेई को समस्या से अवगत कराते हुये निदान कराने की मांग की है। प्रधान प्रतिनिधि विकास प्रजापति के नेतृत्व में गांव के गुड्डू, जगत नारायण,रामू यादव,चंद्रकांत मिश्रा,आयुष मिश्रा,श्री राम यादव,मनोज यादव, मैतू, रामराज,राजेश कुमार,महेश, श्वेत गुप्ता, रजत कुमार सहित उपभोक्ताओं ने केंद्र पर पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बताया कि गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और क्षमता से अधिक आपूर्ति की जा रही है जिससे आये दिन लोकल फाल्ट की समस्या बनी रहती है। यही नही उपकेंद्र पर लगातार हर दस मिनट पर कटौती की जा रही है जिसके चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कटौती की शिकायत होने पर कर्मियों द्वारा ओवर लोडिॆग की समस्या बतायी जाती है। गांव में महज तीन से चार घण्टे आपूर्ति मिल रही है। उपभोक्ता का कहना है कि गांव में ट्रांसफर्मर बदलकर 100 केवी का किया जाय व उपकेंद्र पर भी पावर अपडेट कर ओवर लोडिॆग की समस्या का हल कराकर आपू्र्ति सुचारु ढ़ंग से करायी जाय । इस संबंध में एसडीओ अक्षय यादव ने बताया कि गर्मी अधिक होने वह बारिश न होने से एग्रीकल्चर लोड सहित अन्य कठिनाइयों के चलते ओवरलोडिंग की समस्या आ रही है धीरे-धीरे सुधार कर लिया जाएगा साथ ही ट्रांसफार्मर की मांग के संबंध में बताया कि प्रपोजल भेजा गया है जैसे ही पास होता है ट्रांसफार्मर अपग्रेड करा दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!