A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

जादूगर शिव कुमार दे रहे, अपने मैजिक शो में सामाजिक संदेश ।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

  • ्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

जादूगर शिवकुमार दे रहे अपने मैजिक शो में सामाजिक संदेश

नारनौल की जनता उमड़ी जादू देखने

संजय बागड़ी (नारनौल)

नगर के सीताराम मैरिज पैलेस में चल रहे जादूगर शिवकुमार के जादू शो में रविवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवा मेज़िको के मैनेजर मयंक तिवाड़ी ने बताया कि मैजिक शो के दौरान डायनाशौर देख बच्चे रोमंचित हो गए। वहीं हॉल में बैठे सैकड़ों दर्शकों ने अचरज भरे कारनामे देख दांतो तले उंगली दबा ली। वहीं जादू कारनामों के माध्यम से जादूगर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पेड़ लगाओ,नशा मुक्त रहो जैसे सामाजिक संदेश भी दिए तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहीं दर्शकों ने देशभक्ति एवं सामाजिक संदेशों से भरे मेजिक शो की प्रशंसा की।

शहर के लोगों ने अपने घरों से निकलकर बच्चों के साथ जादू शो का जमकर आनंद लिया।

दर्शकों ने उस समय दांतों तले उंगली दबा ली जब जादूगर ने मंच पर एक लड़के को आरामशीन से दो टुकड़ों में बांट दिया

जादू शो के दौरान एक लड़की के 8 टुकड़े करना, पलक झपकते ही लड़की का नागिन बन जाना,फायर टू स्केप,लड़की को हवा में उड़ाना आदि आइटम देख लोग हैरान रह गए। लोगों ने कहा की जादूगर शिवकुमार का जादू शो वास्तव में हमारी लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी जादू कला के लिए संजीवनी बूटी का कार्य करने वाला एक शो साबित हो रहा है। इस कला को लोग भूल चुके है लेकिन जादूगर शिवकुमार के जादू शो देखने के बाद लगता है यह कला वास्तव में एक ऐसी कला है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

Back to top button
error: Content is protected !!