
रामगढ़ महिला थाना कांड संख्या-14/2025 में दर्ज गंभीर धाराओं के आरोपी की हिरासत से फरारी की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना 25 जुलाई को उस समय हुई जब अभियुक्त गुड्डू उर्फ अब्दुल्ला अंसारी, जिसे रामगढ़ थाना लाया गया था, पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने थाना परिसर में तैनात पुलिस बल को चकमा देते हुए नगर परिषद क्षेत्र के पास नाले की ओर भागने में सफलता पाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया और तुरंत जांच के आदेश जारी किए गए। यह स्पष्ट हुआ कि सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक हुई है।
जांच की जिम्मेदारी पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गई। जांच में सामने आया कि थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की निगरानी में भारी लापरवाही हुई है। उनके कार्यकाल में अपराधी के भागने जैसी घटना होना न सिर्फ अनुशासनहीनता का उदाहरण है, बल्कि पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को भी चोट पहुंचाता