
स्कूल की छत से टपकता पानी, शिक्षक और छात्रों की चिंता, किश्तियाँ भी हो रही हैं दिवालिया, जिम्मेदार सोम, हो सकता है बड़ा हादसा।
सोनकच्छ। राजस्थान के झालावाड़ में हुवे स्कूल हादसे से सोनकच्छ के सरकारी अधिकारियों ने नहीं लिया सबक। स्कूल भवन की छत से थोड़ी सी बारिश में ही पानी टपकने लगता है और दीवारों की छत से पानी टपकने लगता है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी से बच्चों की जान जोखिम में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि बच्चे कमरे में नहीं बैठ पा रहे हैं, उन्हें वैकल्पिक रूप से बरामदे में डॉक्टर की पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं प्रधान शिक्षक व स्कूल स्टाफ के कक्ष में भी पानी टपक रहा है, जिससे उन्हें भी परेशानी हो रही है, स्कूल प्रबंधन द्वारा अभी तक पानी रोकने का कोई उपाय नहीं किया गया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण यहां के बच्चे हैं। विद्यालय के शिक्षक राजकुमार सिंह सेंधव का कहना है कि यह समस्या शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों की मांग है।
जितेन्द्र सिंह सेंधव – विद्यालय कार्यशाला
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल भवन की मांग अभी तक नहीं की गई है। स्कूल की जानकारी मैने लिखित में उच्च अधिकारी को भी दी थी लेकिन अधिकारी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इसे में बारिश के कारण पूरी छत टपकती रहती हैं मेरे ऑफिस में भी पानी टपकता है कई बार तो स्कूल की किताब भी खराब हो जाती हैं, ओर क्लास में भी छत टपकती रहती हैं इसे में छात्र छात्राओं को बाहर हॉल में पढ़ना पड़ता हैं जबकि हॉल की छत भी टपकती हैं ऐसे में अगर शिक्षा विभाग नहीं जागा तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है