A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

सात दिनों के अंदर सभी बिजली कर्मियों को मिलेगा सुरक्षा किट

 

 

 

धनबाद: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने जीरो एक्सिडेंट पॉलिसी के तहत फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है. निगम के महाप्रबंधक (सब ट्रांसमिशन नेटवर्क) शुभंकर झा ने आदेश जारी कर धनबाद समेत राज्यभर के सभी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र व सर्किल कार्यालयों को निर्देश दिया है कि वे सात दिनों के अंदर अपने सभी लाइनमैन और तकनीकी स्टाफ को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीइ) किट उपलब्ध करायें. 15 जुलाई को जेबीवीएनएल के एमडी के निर्देशों के आलोक में सब ट्रांसमिशन नेटवर्क के महाप्रबंधक ने अपने आदेश में कहा है कि कोई भी विद्युत मरम्मत कार्य बिना पीपीइ किट पहने शुरू न हो.

 

किट में रहेगी ये सामग्री :

सभी तकनीकी कर्मचारियों को सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी ऑथोरिटी (सीइए) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सेफ्टी हेलमेट, दस्ताने, सुरक्षा बेल्ट, फायर रिटार्डेंट कपड़े, लाइन टेस्टर, डिस्चार्ज रॉड, अर्थिंग चेन और सुरक्षा जूते से लैस किट दी जायेगी. कर्मियों को सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने का निर्देश : हर विद्युत आपूर्ति सर्किल व डिवीजन में कर्मचारियों के लिए सुरक्षा जागरूकता और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जायेगा. इसमें पीपीइ किट में उपलब्ध सामग्री का सही इस्तेमाल करना, उच्च वोल्टेज कार्यों के दौरान सावधानियां और आपातकालीन स्थिति में बरती जाने वाली प्रक्रिया सिखायी जायेगी. जारी आदेश में पीपीइ किट वितरण और प्रशिक्षण सत्र की फोटोग्राफी कर मुख्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही इन तस्वीरों को संबंधित आधिकारिक ग्रुपों में पोस्ट करने का भी निर्देश दिया गया है.

Back to top button
error: Content is protected !!