A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

ऊर्जा मंत्री को होश में लाएगा बनिया समाज- अश्वनी गर्ग*

देवबंद उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा द्वारा ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य दिए गए बयान कि यह कोई बनिया की दुकान नहीं, जो पैसा ले लो सामान नहीं दो..यह कोई साधारण वाक्य नहीं, बल्कि उनकी कुंठा और मानसिकता भर है जिसकी बनिया समाज पूरी निंदा करता है,
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (IVF )के देवबंद के नगर अध्यक्ष अश्वनी गर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऊर्जा मंत्री ए .के .शर्मा की यह टिप्पणी अग्रवाल समाज को भाजपा से तोड़ने वाली हैं और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प …सबका साथ ,सबका विकास, सबका प्रयास ,सब का विश्वास को भी कमजोर करके चोट पहुंचाने वाली है ।
गर्ग ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी यह टिप्पणी विकसित और आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद को भी कमजोर करने वाली है ,क्योंकि भारत का बनिया यानी व्यापारी जिसके लिए उन्होंने टिप्पणी की है वह विकसित और आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य कर रहा है, उसके लिए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले वोकल फॉर लोकल की शपथ की भी श्रृंखला शुरू की है…. तथा चीन, तुर्की और पाकिस्तान से व्यापार ना करने की भी योजना बना रहा है,
गर्ग ने कहा उनका यह अपराध क्षमा योग्य नहीं है , जिसके लिए मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी से कम दंड नहीं निर्धारित किया जाना चाहिए। *
देवबंद अध्यक्ष ने उपरोक्त संदर्भ में यह भी दावा किया है कि व्यापार …व्यापारी की साख और विश्वसनीयता से चलता है… देश-प्रदेश में पैसे लेकर सामान नहीं देने वाला कोई बनिया यानि व्यापारी हो ही नहीं सकता…वह तो फिर बेईमान और अपराधी की श्रेणी में आएगा जिसको भी समाज कभी क्षमा नहीं करता है
गर्ग ने देश प्रदेश के छोटे बड़े दुकानदार,व्यापारी ,व्यवसायी ,कारोबारी, एमएसएमई, स्टार्टअप, युवाऔर महिलायों की ओर से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं वरिष्ठ केंद्रीय नेतृत्व से अधिकतम एक सप्ताह में मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांगअन्यथा वैश्य समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन की शुरुआत कर देगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी मंत्री जी पर होगी प्रदेश भर में वैश्य समाज धरना प्रदर्शन करेगा मंत्री जी के पुतले जलाएगा इस संबंध में आगे आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। अश्विनी गर्ग ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा द्वारा वैश्य समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अग्र बंधुओं में आक्रोश है। जगह- जगह हुई आक्रोश सभाओं में मंत्री से इस्तीफा मांगा है। उनके द्वारा दिया गया बयान को लेकर सभी जनपदों में वैश्य समाज में उबाल है। जहां आम जन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर नाराज है तो वहीं संगठनों ने अलग- अलग बैठक कर मंत्री से इस्तीफा की मांग की है। ऊर्जा मंत्री ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। समाज के प्रति इस घटिया मानसिकता के खिलाफ समाज एकजुट होकर खडा है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री ए०के० शर्मा से इस्तीफा देकर समाज से माफी मांगने को कहा है। करते हुए अवगत कराया है कि अन्यथा की स्थिति में 3 अगस्त को प्रदेश के सभी जनपदों एवं सभी राज्यों की राजधानियों में माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन देने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

Back to top button
error: Content is protected !!