
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०), गया
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 27 जुलाई 2025
पार्टी के दसवें स्थापना दिवस पर गया जिला कार्यालय का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री व पार्टी संरक्षक श्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन एवं कार्यकर्ताओं संग मनाया स्थापना दिवस
आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) का दसवां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के संरक्षक एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केक काटकर स्थापना दिवस समारोह मनाया तथा गया जिला कार्यालय के नए भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए माननीय श्री मांझी ने कहा,
“पार्टी का यह दस वर्ष का सफर बेमिसाल रहा है। वर्ष 2015 में एक संकल्प और जनसेवा के पवित्र उद्देश्य से बनी यह पार्टी आज बिहार की राजनीति में एक अहम स्थान रखती है। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद मैंने गरीबों की आवाज़ को बुलंद करने का जो संकल्प लिया था, उसमें आम जनता का भरपूर साथ और विश्वास मिला, जो मेरी ताकत बना। केंद्र और राज्य सरकारों ने गरीबों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और आने वाले समय में भी हमारी पार्टी गरीबों की पैरवी मजबूती से करती रहेगी।”
उन्होंने आगे कहा,
“यदि इसी प्रकार प्रदेश और गया ज़िले की जनता का विश्वास प्राप्त होता रहा, तो मैं पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ उनके विकास के लिए कार्य करता रहूंगा।”
पार्टी के गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा,
“दस वर्षों का यह सफर पार्टी के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण रहा है। आम जनता का विश्वास जीतते हुए हमने संगठन को मजबूत किया है और हम निश्चित ही अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर मंजिल तक पहुंचेंगे। यह स्थापना दिवस पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्ष, समर्पण और शीर्ष नेतृत्व को समर्पित है।”
उन्होंने बताया कि नव-निर्मित जिला कार्यालय का उद्देश्य गया ज़िले के आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना और श्री जीतन राम मांझी जी के नेतृत्व व भरोसे को और सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर समाजसेवी आनंद यादव ने पार्टी नेतृत्व में विश्वास जताते हुए श्री मांझी जी के कर कमलों से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य:
रमेश सिंह – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
शंकर मांझी, रोहित कुमार, नंदलाल मांझी – राष्ट्रीय प्रवक्ता
असद प्रवेज– प्रदेश महासचिव
टूटू खान – सांसद प्रतिनिधि
प्रो. राधेश्याम प्रसाद, कमलेश सिंह
मो. कमाल परवेज – युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष
छोटू कुशवाहा, शुभम कुमार – युवा प्रदेश अध्यक्ष
सुधीर यादव – जिला उपाध्यक्ष
दिना मांझी – दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष
संतोष सागर – युवा जिलाध्यक्ष
रामसनेही मांझी – जिला संगठन सचिव
जिला महासचिव पंकज सिंह,जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह,राजू यादव
रामप्रसाद मांझी, राजीव शर्मा, रूबी देवी, सुषमा दान
राजेश मांझी – श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष
कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे स्थापना दिवस का यह ऐतिहासिक क्षण और भी गौरवमयी बन गया।
निवेदक
नारायण प्रसाद मांझी
जिला अध्यक्ष
हम (से०) गया
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़