
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया जी के निर्देश अनुसार एवम माननीय नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन शर्मा उपस्थिति में मकरोनिया के प्रत्येक वार्डों में सफाई अभियान निरंतर जारी है उसी क्रम मे वार्ड क्रमांक 17 महात्मा गांधी वार्ड में सफाई अभियान चलाया गया एवं दवाई का छिड़काव भी किया गयाक वार्ड 17 में स्थित मुक्ति धाम की साफ सफाई, सामुदायिक शौचालय की सफाई मुख्य सड़कों की सफाई की गई। रोड किनारे डले मलवे को उठाया गया नालियों की साफ सफाई की गई सभी जनप्रतिनिधि के द्वारा सफाई में सहयोग कर श्रमदान किया गया। नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष ने बताया यह अभियान निरंतर जारी रहेगा मकरोनिया को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, इस अभियान में सहभागी बने ओर मकरोनिया को स्वच्छ सुंदर मकरोनिया बनाने में सहयोग करे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भागीरथ सब्जीवाले स्वास्थ्य विभाग में सभापति एवं पार्षद विवेक सक्सेना लोक निर्माण विभाग के सभापति बलबंत सिंह ठाकुर, नरेंद्र सिंह ठाकुर, निशांत आठिया,पार्षद प्रतिनिधि राजा रिछारिया, कमलेश कुशवाहा केदार शर्मा पूर्व पार्षद एवं मंडल उपाध्यक्ष श्बाबूलाल रोहित महामंत्री भगवान दास मासाहब, श्रीमति शारदा अहिरवार, मनोज सूर्यवंशी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपयंत्री श्रीमती वर्षा साहू नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी सफाई मित्र उपस्थित रहे।