
गाजनगढ़ में अमरनाथ महादेव के विशाल भजन संध्या में कांग्रेस नेता ने शिरकत की।
पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ के अमरनाथ महादेव के वार्षिक उत्सव के मौके पर 27 जुलाई 2025 रविवार शाम को विशाल भजन संध्या में कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई, हंसराज मीणा जुगल किशोर अशोक जी अमर भारती ने शिरकत की सभी अतिथियों का भक्त मंडल द्वारा दुपट्टा वह साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक भैराराम सोलंकी, दलाराम सोलंकी के नेतृत्व में शानदार प्रोग्राम रहा गायक कलाकार शंकर बिश्नोई गुमान दास वैष्णव द्वारा अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी जिससे सबका मनमोह लिया मंच संचालन विक्रम सिंह ने किया। इस मौके पर भामाशाह भाजपा नेता देदा राम पटेल, जगाराम सोलंकी, पुनाराम भूरिया, नेनाराम भूरिया, लक्ष्मण राम भूरिया, रुपाराम ओड, रुपाराम सीलोणा,लुम्बा राम सोलंकी,लालाराम ओड, चम्पा दास, मोहनलाल कड़,वेना राम काग, सहित नवयुग मंडल सैकड़ो महिलाएं व ग्रामवासी आयोजन करता समस्त ग्रामवासी गाजनगढ़।











