
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी -8225072664- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने राहतगढ़ में विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 25 करोड़ रुपए की लागत से बने कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया। जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल और सामुदायिक सुविधाओं से जुड़े इन कार्यों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए उनके गांव कस्बों में ही उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। मंत्री राजपूत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और यह परियोजनाएं जनता के जीवन को और बेहतर बनाएंगी। उन्होंने राहतगढ़ के सिविल अस्पताल में 50 लाख रुपए की लागत से बनी नई लैब का लोकार्पण किया। इस लैब में 120 प्रकार की निशुल्क स्वास्थ्य जांच होगी। उन्होंने कहा डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है इसलिए सभी स्वस्थ कर्मियों से निवेदन है कि आप लोग अपने काम को नौकरी नहीं बल्कि जिम्मेदारी समझते हुए सेवाभाव के साथ मरीजों का इलाज करें। उन्होंने आगे कहा कि हम सबको मिलजुलकर काम करना होगा। इसके बाद वे मधुवन गार्डन में प्रजापति समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने संदीपनी स्कूल के पास 5 लाख 68 हजार रुपए की लागत से प्रजापति समाज के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राजपूत ने उत्तर प्रदेश से कार्यक्रम में सम्मिलित होने पधारे होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मविर प्रजापति का अभिनंदन किया साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा माध्यम शिक्षा है, प्रजापति समाज शिक्षा से लेकर किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। प्रजापति समाज के भाइयों के हाथों में वह कला है कि मिट्टी से भगवान की नयनाभिराम मूरत बना देते हैं। जिसके बाद दोपहर 3 बजे बस स्टैंड पर आयोजित सभा में उन्होंने जनता को संबोधित किया और क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जिम सामग्री और सीसी सड़क निर्माण के लिए 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने बच्चों को कम फीस में उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए 40 करोड़ की राशि से ऐसी स्कूल बनवाने की बात कही जहां हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दूर दराज से आने वाले बच्चों के लिए बस सेवा मुहैया कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर देश के गरीब, युवा और महिला वर्ग के साथ किसान और आदिवासी समुदाय के हितों के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास को बताती है। मंत्री राजपूत ने बताया कि, हाल ही में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा नई सहकारिता नीति 2025 लोकार्पित की गई। यह नई सहकारिता नीति 2025 से 2045 तक आगामी दो दशकों के लिए भारत के सहकारी आंदोलन में एक मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में, नई सहकारिता नीति का उद्देश्य सहकारिता क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और आधुनिक बनाने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर एक रोडमैप बनाकर सहकार से समृद्धि के विजन को साकार करेंगी। इसका किसानों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा, किसानों की उपज को सहकारी समितियां सीधे खरीदेंगी। मंत्री राजपूत ने 69 लाख 98 हजार रुपए की लागत से बने इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने 8 करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपये की लागत से बनने वाले एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने 3 करोड़ 91 लाख 54 हजार रुपए की लागत से बने 50 सीटर अनुसूचित जाति उत्कृष्ट छात्रावास और 4 करोड़ 32 लाख 55 हजार रुपए की लागत से बने 50 सीटर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का लोकार्पण किया। इसके बाद बस स्टैंड से पैदल बनेनी घाट की ओर बढ़े और रास्ते में वार्ड नंबर 7 में 26 लाख 9 हजार रुपए की लागत से बनी संजीवनी क्लीनिक का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 36 लाख 44 हजार रुपए की लागत से बनने वाले पार्क का भूमिपूजन किया। दिन के आखिरी कार्यक्रम में उन्होंने बनेनी घाट का निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह क्षेत्रवासियों ने मंत्री राजपूत का फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंत्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ का विकास हमारी प्राथमिकता है। ये परियोजनाएं न केवल बुनियादी सुविधाएं बढ़ाएंगी, बल्कि युवाओं, छात्रों और आम जनता के लिए नए अवसर भी खोलेंगी। विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के बाद स्थानीय लोगों ने इन कार्यों की सराहना की और मंत्री राजपूत के प्रयासों के लिए उनका अभिवादन किया।