
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day) मनाये जाने का उद्देश्य प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी की जीवनदायिनी व्यवस्था — जल, जंगल, ज़मीन, हवा और जैव विविधता — को बचाए रखना मानव जाति की जिम्मेदारी है। आइये हम सब मिलकर संरक्षित करें। एक पेड़ लगाएं 🌳