
सीकर. पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें 75 सदस्यीय स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। नवनिर्वाचित काउंसिल में भव्य शर्मा व मोहित मंगावा को हेड बॉय, खुशी सोनी व प्रियांशी को हेड गर्ल, आर्यन शर्मा व सचिन को डेप्युटी हेड बॉय एवं नंदिनी चितलांगिया व वर्षा को डेप्युटी हेड गर्ल नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कनिष्का, ममता, आशीष व हार्दिक को स्पोर्ट्स कैप्टन, लक्ष्य शर्मा, विनेहा चौधरी, सिद्धार्थ राठौड़ व साधना को डिसिप्लिन इंचार्ज, जय शर्मा, कृतिका, यक्ष पारीक व लक्ष्य को कल्चरल इंचार्ज, विशाल, मानवी, कृष्ण कुमार व प्रिया शेषमा को असेंबली इंचार्ज, मनन माथुर, पलक, अक्षित खंडेलवाल व रोनक भास्कर को स्पोकन इंचार्ज बनाया गया है।
अग्नि हाउस से शांति व प्रियांशु अग्रवाल, भास्कर हाउस से मनीष व लक्की, पृथ्वी हाउस से माही व अनिश सेन एवं व्योम हाउस से बृजराज गुर्जर व पीयूष पारीक को हाउस कैप्टन मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रिंसिपल एम. आर. अग्रवाल व सीमा राजपुरोहित ने स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को सैसे व बैज प्रदान कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।