A2Z सभी खबर सभी जिले की

मंडला में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने 3 बाइकों को कुचला, मां-बेटे समेत 2 की मौत

#मंडला क्राइम न्यूज़ –सोमवार दोपहर मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयावह सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने तीन बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर


मंडला-जबलपुर हाईवे पर कंटेनर का कहर, दो लोगों की मौत; 3 गंभीर रूप से घायल

सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कंटेनर ने मारी टक्कर

भागते कंटेनर ने कई बाइकों को मारी टक्कर, मंडला पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

#मंडला क्राइम न्यूज़ –सोमवार दोपहर मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयावह सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने तीन बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक मां और उसका बेटा शामिल हैं। घटना फूलसागर क्षेत्र के वेलवेदर स्कूल के सामने हुई।

  • दो लोगों की मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब रायपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले नारायणगंज चिरईडोंगरी निवासी 43 वर्षीय **संगीता बर्मन** और उनके 21 वर्षीय बेटे **मोहित बर्मन** की बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि वे दोनों पोल्ट्री का कारोबार करते थे और किसी काम से मंडला जा रहे थे।

  • दो अन्य बाइकों को भी मारी टक्कर, तीन घायल

इस दुखद हादसे के बाद, कंटेनर चालक घटनास्थल से भागने की कोशिश करने लगा। भागने के दौरान उसने जबलपुर की ओर जा रही दो और बाइकों को टक्कर मार दी। इन टक्करों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में मंडला जनपद के सब इंजीनियर **डोंगरे**, सागर निवासी **गोपाल उइके** और उनके एक परिजन शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

  • पुलिस ने कंटेनर चालक को पकड़ा

हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फरार कंटेनर को पकड़ने के लिए टिकरिया थाना पुलिस को सूचना दी। टिकरिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुम्हा के पास कंटेनर को रोक लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। बाद में कंटेनर और चालक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!