A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनलाइफस्टाइल

धमतरी-नगरी :– जब नंदी में सवार होकर अचानक सड़कों पर निकले महादेव, फिर क्या हुआ जानिए…

सावन के अंतिम सोमवार को सिहावा अंचल हुआ शिवमय, मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब।

धमतरी-नगरी:- सावन माह के अंतिम सोमवार को सिहावा अंचल शिव भक्ति में पूरी तरह डूबा रहा। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिरों की ओर उमड़ पड़े और पूरे क्षेत्र में बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। गांव-गांव से कांवरियों के जत्थे भक्तिभाव से ओतप्रोत होकर सिहावा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों की ओर रवाना हुए।
जब नंदी में सवार होकर निकले महादेव

सिहावा अंचल के सड़कों पर जब भोलेनाथ अपने प्रिय नंदी पर बैठकर निकले तब दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

दरअसल सिहावा अंचल के सांकरा ग्राम के शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ का वेशभूषा धारण किए युवक को एक विशालकाय नंदी में बिठाकर इस अंचल के सांकरा, नगरी, सिहावा इत्यादि स्थलो में डीजे और बैंड बाजे के साथ नाचते गाते शोभायात्रा निकाली।

शिवभक्तों की अपार भीड़ को देखकर लोग अपने घरों, दुकानों से बाहर निकले और भोलेनाथ का दर्शन किए।

यह दृश्य लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बन गया।

जब शिवभक्तों की भीड़ से यातायात हुआ प्रभावित
सिहावा अंचल में स्थित प्राचीन कर्णेश्वर महादेव मंदिर, श्रृंगी ऋषि पर्वत, कोटेश्वर महादेव कोटाभर्री, महामाया मंदिर फरसियां सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं का जत्था सड़को पर निकला तब अपार भीड़ से क्षेत्र के कुछ प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई जिससे पुलिस प्रशासन को काफी मेहनत करनी पड़ी।

जब कर्णेश्वर मंदिर में पहुंचे विधायकों का दल

प्राचीन कर्णेश्वर महादेव मंदिर सिहावा में कांग्रेस के विधायकों ने क्षेत्रीय विधायक अंबिका मरकाम जी के नेतृत्व में पूजन अर्चन कर छत्तीससगढ़वासियों के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।

मंदिर में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम के साथ ओंकार साहू विधायक धमतरी, सावित्री मंडावी विधायक भानुप्रतापपुर, जनक ध्रुव विधायक बिंद्रानवागढ़ सहित तारिणी चंद्राकर पूर्व जिला सदस्य धमतरी सहित क्षेत्र के कांग्रेसियों ने दर्शन लाभ लिए। दर्शन के बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किए।

ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता ने विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को एक मांगपत्र सौंपकर परिसर की कुछ समस्याओं से अवगत भी कराया।

बोल बम सेवा समिति द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य

बोल बम सेवा समिति सिहावा के सदस्यों के द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा विगत कई वर्षों से इसका आयोजन कर भक्तो को भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है, साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए रात्रि में रुकने के लिए व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि यह आयोजन सावन माह के प्रथम दिन से आरंभ किया गया है। इस भंडारे में आकर अभी तक लाखों लोग भोजन प्रसादी ग्रहण कर चुके हैं, इस समिति में सिहावा अंचल के युवा समाजसेवियों की अनन्य सेवा भावना देखने को मिल रही है।

भक्तो की भीड़ ने सभी को चौकाया
हालांकि प्रतिवर्ष सावन माह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु कर्णेश्वर महादेव का दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन इस वर्ष कुछ अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है, जगह जगह कांवरियों और श्रद्धालुओ की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। क्षेत्र का कर्णेश्वर मंदिर, श्रृंगी ऋषि पर्वत और कोटेश्वर महादेव कोटाभर्री में लोग दर्शन लाभ के लिए घंटो घंटो लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं, जहां भारी भीड़ और रेलमपेल का नजारा सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।

CHANDRABHAN YADAW

BUREAU CHIEFVANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTT - DHAMTARI CHHATTISGARHCO. NO. 9907889655
Back to top button
error: Content is protected !!