A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

अवैध जिंदा गोली के साथ पिपरवार पुलिस ने  एक अपराधी को किया गिरफ्तार।।  एसडीपीओ टंडवा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली सफलता

अवैध जिंदा गोली के साथ पिपरवार पुलिस ने  एक अपराधी को किया गिरफ्तार।। 

एसडीपीओ टंडवा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मिली सफलता

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी 

खलारी। पिपरवार पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर एके-47 हथियार के जिंदा गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जब्त किये गये जिंदा गोली नक्सली संगठन टीएसपीसी का बताया जा रहा है।गिरफ्तार अपराधी की पहचान मनोज तिग्गा पिता लिबनुस तिग्गा ग्राम खंधार पोस्ट बहेरा थाना पिपरवार जिला चतरा के रूप में की गई है।इस संबंध में पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरवार थाना क्षेत्र के ग्राम खंधार मे मनोज तिग्गा नामक व्यक्ति के घर में अवैध हथियार व गोली छुपा कर रखा गया है जो कि नक्सली संगठन टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य के द्वारा उसे दिया गया है।उक्त सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी के लिए टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी दल ने 5 अगस्त की रात्रि मनोज तिग्गा को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर घर में छुपा कर रखे गए एके-47 हथियार का 7.62 एमएम की जिंदा 83 पीस गोली को बरामद किया गया।थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पिपरवार थाना में कांड संख्या 23/25 दिनांक 05/08/2025 धारा 25 (1-ऐ),25 (1-बी) ऐ 26/35 आर्म्स एक्ट एंव 17 सीएलऐ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को चतरा जेल भेज दिया गया है।छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार,पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार,अवर निरीक्षक सुरेंद्र उपाध्याय, सहायक अवर निरीक्षक बसंत कुमार महतो,शंभू यादव, संतोष यादव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!