A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडा

गोण्डा में। बाढ़ एडीएम ने किया औचक निरीक्षण

गोण्डा के नकहरा में बाढ़ का संकट मंडराया

करनैलगंज तहसील के ग्राम नकहरा में ADM आलोक कुमार ने रात के समय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम यसवंत राव, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, लेखपाल तेज बहादुर, क्षेत्रीय लेखपाल बृजेश श्रीवास्तव, अजय कुमार गोस्वामी, राजेश निषाद, बबलू निषाद और ग्राम के अन्य ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।

मिली जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर चल रहा है। अधिकारियों का अनुमान है कि यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो बुधवार शाम तक गांव में बाढ़ आ सकती है।बाढ़ की स्तिथि का निरीक्षण करते adm

वर्तमान में विभिन्न बैराजों से कुल 329666 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। इसमें गिरजा बैराज से 170505 क्यूसेक, शारदा बैराज से 146172 क्यूसेक और सरयू बैराज से 12989 क्यूसेक पानी 4 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे तक छोड़ा गया है। प्रशासन का अनुमान है कि यह पानी बुधवार शाम तक गांव तक पहुंच जाएगा।

एल्गिन चरसडी बांध पर स्थित ग्राम नकहरा में प्रशासन द्वारा स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!