
जावरा (निप्र) हमारे जीवन में कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो कर्ण की तरह बिना अंजाम की परवाह किए हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। चाहे हम सही हों या गलत, वे हमारा साथ नहीं छोड़ते।
ऐसे सच्चे दोस्तों के लिए दोस्ती के इस अनमोल रिश्ते को और खास बनाने के लिए जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा चार्टर दिवस के साथ मित्रता दिवस पर सभी साथियों को मित्रता बेल्ट लगाकर अभिवादन करते हुए जीवदया सोसाइटी पर गायों को गो ग्रास के साथ चपाती खिलाकर आज का दिवस मनाया गया यह अनुकरणीय हैं
उक्त विचार जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन नेचुरोपैथी अवरनेस कमेटी के चेयरमैन संदीप रांका द्वारा व्यक्त किये उक्त जानकारी देते हुए ग्रुप के कोषाध्यक्ष संदीप दसेड़ा ने बताया कि ग्रुप के 14 वे चार्टर दिवस एवं मित्रता दिवस पर ग्रुप के अध्यक्ष राजेश पोखरना द्वारा सभी का स्वागत करते हुए मित्रता बेल्ट लगाकर सम्मान किया गया एवं सभी उपस्थित साथियों द्वारा गायों को चपाती एवं गो ग्रास खिलाकर जीवदया की
स मौके पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल, अध्यक्ष राजेश पोखरना पुर्वाध्यक्ष द्वय संदीप रांका, आशीष पोखरना, आलोक बरैया, राजीव लुक्कड़ के साथ दिपक मेहता, अर्पल कोचट्टा, मुकेश खेमसरा, संदीप दसेड़ा, संदीप जैन, संतोष तलेसरा, पारस श्रीमाल, मनीष धारीवाल, तरुण टुकड़िया, शैलेश श्री माल, अनिल जैन, रितेश चोपड़ा, राहुल ओस्तवाल, विपिन चोरडिया आदि उपस्थित थे।