A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान उड़ाया

शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव मंगलवार की रात चोरों ने एक साथ तीन घर को निशाना बनाया है। तीनों घरों में चोर छत के रास्ते घर के अंदर घुसकर कमरे में रखे अलमारियों का लाकर तोड़कर उसमें रखे लगभग 40 लाख रुपये, आभूषण व 40 हजार नकदी उठा ले गए।
इस चोरी की जानकारी तीनों घरों के परिजनों को बुधवार सुबह हुई, तो पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर चिल्हिया पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंचकर जांच की। परसिया निवासी माधवी पांडेय के अनुसार बुधवार को सुबह घर के परिजन सो कर उठे, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है, अंदर प्रवेश किया तो सभी कमरे रखे अलमारी के कपड़े बिखरे हुए थे। अलमारी का लाकर टूटा हुआ था। उसमें रखे 30 लाख के आभूषण व 30 हजार नकदी चोर उठा ले गए। इसी तरह गांव के प्रदीप पाठक ने बताया कि मेरे घर में कमरे के दरवाजे टूटे हुए थे।

कमरे में रखे अलमारी में रखे कपड़े बिखरे पड़े थे और अलमारी में रखे लगभग 6 लाख के आभूषण व 15 नकदी चोर उठा ले गए। इसी गांव के अशोक कुमार ने बताया कि चोरों ने मेरे घर के घुसकर कमरे रखे अलमारी को तोड़कर लगभग तीन लाख के आभूषण व कुछ नकदी उठा ले गए। चिल्हिया एसओ राम देव ने बताया कि परसिया गांव में मंगलवार की रात में एक साथ तीन घरों में हुई, चोरी के मामले में पीड़ितों की तहरीर के आधार पर चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। इस चोरी में पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!