
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर हायर सेकण्डरी स्कुल दुगली में प्रथम शिक्षक पालक मेगा बैठक सम्पन्न,छात्रावास में पानी का अभाव व नहाने के लिए स्नानागार नही होने से बालिकाओं को हो रही है समस्या…
धमतरी-नगरी:- छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 8 अगस्त 2025 को कन्या शिक्षा परिसर दुगली में श्रीमती माहेश्वरी ध्रुव सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के विशेष आतिथ्य में प्रथम शिक्षक पालक मेघा बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में बच्चों के लिए शासन के द्वारा सुझाए गए विभिन्न एजेंडे जिसमें पहला बच्चों के अध्ययन हेतु घर का वातावरण सकारात्मक हो, दूसरा छात्र दिनचर्या, तीसरा बच्चों ने आज क्या सीखा,चौथा बच्चा बोलेगा बेझिझक, पांचवा बस्ता रहित शनिवार, छटवां बच्चों के आयु व कक्षानुसार स्वास्थ्य परीक्षण व पोषण आहार, सातवां बच्चों का शतप्रतिशत आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र जारी करना व आठवां न्योता भोजन पर विभन्न शिक्षकों द्वारा पालकों के समक्ष अपना विचार व्यक्त किया गया।
उपस्थित पालकों के द्वारा बैठक में कई सुझाव दिया गए, जैसे कि किस तरह से शिक्षक, पालक व बालक मिलकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा कर सकते हैं पर गहन विचार विमर्श किया गया। कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास में बालिकाओं के द्वारा पानी के अभाव व नहाने के लिए स्नानागार नही होने की बात सभा मे कहि गई, उनकी इस गंभीर समस्या के निदान के लिए उपस्थित पालकों से विचार व सहयोग मांगा गया जिस पर तुरन्त सभी पालकों के द्वारा हॉस्टल अधीक्षक से चर्चा करने पर राशि का अभाव बताया गया जिस पर पालकों के द्वारा तत्काल चंदा करके लगभग 10 हजार के आसपास राशि एकत्र किया गया है। इसमे सभी पालकों को सहभागी बनाकर 3 अस्थायी बाथरूम बनाने का निर्णय लिया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि के द्वारा पानी की मांग किया गया है कि जानकारी दी गई। बालिकाओं की उक्त समस्या का तत्काल निराकरण हो इसके लिए विभाग को अवगत कराने की बात कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती महेश्वरी ध्रुव द्वारा कही गई।
पालकों और शिक्षकों के बीच बैठक के महत्व व शिक्षा में पालकों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य श्रीमती पूर्णिमा सोम द्वारा व संचालन श्री मुकेश साहू एवं श्री देवानन्द साहू द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सभी स्टाफ व बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित रहे।