A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

भारत विकास परिषद शाखा कालांवाली द्वारा सप्ताहिक फ्री होम्योपैथिक दवाई कैंप का आयोजन

भारत विकास परिषद शाखा कालांवाली द्वारा सप्ताहिक फ्री होम्योपैथिक दवाई कैंप का आयोजन

रिपोर्टर इंद्रजीत

लोकेशन कालांवाली

*भारत विकास परिषद शाखा कालांवाली द्वारा* स्थायी सेवा प्रकल्प के अंतर्गत *होम्योपैथिक फ्री साप्ताहिक कैम्प*( प्रत्येक रविवार) दिनांक 10 अगस्त को आचार्य श्री तुलसी -महाप्रज्ञ *होम्योपैथिक जैन अस्पताल,* पुरानी तेरापंथी जैन सभा भवन, नजदीक चोपडा डेन्टल हस्पताल, *रेलवे फाटक रोड, कालांवाली* में सुवह 9.00 से 2 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें *शूगर, ब्लड प्रेशर, सरवाइकल, गठिया – जोड़ों का दर्द, एर्लजी , मोटापा* से पीड़ित 45 रोगियो की फ्री डाक्टरी जाँच करके *होम्योपैथिक दवाईया भी मुफ्त प्रदान की गई,*
उपरोक्त जानकारी *कैंप संयोजक* डाo मुनीश गुप्ता (उपाध्यक्ष ) व सचिव सतीश राजपाल ने बताया कि इस कैंप में *आचार्य श्री तुलसी -महाप्रज्ञ होम्योपैथिक जैन अस्पताल* की टीम के डाo सोहन सिंह, प्रीति कुमारी व अमृतपाल वांसल ने अपनी शानदार सेवाये दी।
शाखाध्यक्ष अजय गर्ग जैम्को व भाविप मीडिया प्रभारी पूरन चंद नागर (पार्षद) ने वताया कि भाविप की तरफ से एक *अपंग- विकलांग चैकअप (आप्रेशन) free कैंप* का आयोजन शीघ्र ही किया जायेगा। जरूरतमंद दिव्यांग वंधू अग्रिम *रजिस्ट्रेशन हेतु कैंप संयोजक डॉ नवीन मोंगा* (आशीर्वाद हस्पताल) से शीघ्र संपर्क करे !
इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष अरुण गर्ग एडवोकेट ने वताया कि शाखा द्वारा *रक्त दान शिविर , 17 सितंबर 2025 को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर तेरापंथ भवन मे लगाया जाएगा*
इस होम्योपैथिक शिविर के अवसर पर शाखाध्यक्ष अजय गर्ग जैम्को, संस्थापक शाखा अध्यक्ष दिनेश गर्ग जैन, कैंप संयोजक डाo मुनीश गुप्ता (उपाध्यक्ष) व सचिव सतीश राजपाल, हीरा सिंह अरनेजा, अरुण गर्ग, डाo सोहन सिंह, प्रीति कुमारी , अमृतपाल वांसल, मोनू जिंदल सहित अन्य भाविप सदस्य उपस्थित हुए!

Back to top button
error: Content is protected !!