A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय IPS ने पुलिस कार्यालय जांजगीर के सभा कक्ष में क्राइम मीटिंग ली गई

जिला ब्यूरो चीफ सुखदेव आज़ाद

जाजगीर चापा
10.08.25 को पुलिस कार्यालय के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों के उनके कार्यों की समीक्षा हेतु क्राइम मीटिंग लिया गया जिसमें हर थाना चौकी प्रभारियों को बिन्दुवार आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम कम से कम करे थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत यदि दुर्घटना होने की सूचना मिलती है तो तत्काल घटना स्थल पहुंचकर विधिसम्मत कार्यवाही करें।
गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने।
थाना में लंबित अपराध चालान, शिकायत, मर्ग का त्वरित निराकरण कर निकाल करना
थाना चौकी क्षेत्र में यदि अवैध शराब गांजा के बिक्री की सूचना मिलती है तो आरोपियों के विरूद्व त्वरित विधिसम्मत कार्यवाही करना
थाना चौकी क्षेत्रों में शांति ब्यवस्था बनायें रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना
अधिक से अधिक लंबित स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों की तामीली हेतु हर संभव प्रयास कर तामिली अदम तामिली की जानकारी से माननीय न्यायालय को समय पर अवगत कराना
थाना चौकी क्षेत्र में निवासरत् पूर्व में चोरी डकैती लूट के प्रकरण में जो गिरफ्तार हुए हो, वर्तमान में जेल से रिहा हो चुके हो उनके ऊपर निगरानी रखे साथ ही उनसे समय-समय पर पूछताछ किया जावें।
चोरी, लूट, डकैती नकबजनी एवं मारपीट, गुंडागर्दी में शामिल आरोपियों का नए निगरानी गुंडा फाइल में नाम शामिल करना
हर गिरफ्तार आरोपियों का फिंगर प्रिंट आवश्यक रूप से लेना
वाहन एक्सीडेंट को दृष्टिगत रखते हुए घुमंतू मवेशियों को सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने
आगामी गणेश पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए समितियों की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश देना
उपरोक्त मिटिंग में अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप, DSP जितेंद्र खूंटे, CSP श्रीमती कविता ठाकुर, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, DSP मुख्यालय विजय पैकरा, SDOP प्रदीप कुमार सोरी, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी एवं जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!