
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09/10.08.2025 की रात्रि थाना चौराखास पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से एक पिकप वाहन संख्या UP57AT3948 से तस्करी कर वध हेतु बिहार राज्य ले जायी जा रही 03 राशि गोवंशीय( 02 राशि गाय व 01 राशि बछड़ा) के साथ 01 पशु तस्कर हरीश उर्फ हरेश कुशवाहा पुत्र भृगुन कुशवाहा निवासी जौरा मोगलही थाना चौराखास जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम को देखकर पिकअप चालक मुकेश कुशवाहा, पुत्र भृगुन कुशवाहा, निवासी जौरा मोगलही, थाना चौराखास, जनपद कुशीनगर तथा उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चौराखास पर मु0अ0सं0 0117/2025 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरण-*
पूछ-ताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया वह अपने सहयोगी मुकेश कुशवाहा(पिकप चालक, फरार) के साथ मिलकर गोवंशी पशुओं को विभिन्न स्थानों से पकड़कर पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार राज्य में ले जाकर बेच देते है। जिससे आर्थिक लाभ कमाया जाता है। तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की जानकारी हेतु गहन पूछताछ जारी है, और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 117/2025 धारा 3/5ए/8/5बी गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना चौराखास जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
हरीश उर्फ हरेश कुशवाहा पुत्र भृगुन कुशवाहा निवासी जौरा मोगलही थाना चौराखास जनपद कुशीनगर
*बरामदगी विवरण-*
1-एक अदद पिकप रजिस्ट्रेशन संख्या UP57AT3948
2-तीन राशी गौवंशीय पशु (02 राशि गाय व 01 राशि बछड़ा)
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल थाना चौराखास कुशीनगर।
2. उ0नि0 रामप्रगट मिश्र थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।
3. उ0नि0 आकाशदीप शुक्ला थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।
4. हे0का0 अशोक यादव थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।
5. का0 जितेन्द्र यादव थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।
6. का0 विनोद कुमार थाना चौराखास जनपद कुशीनगर।